नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 में फर्जी तरीके से चल रहे 2 कॉल सेंटरों पर छापेमारी की

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 में फर्जी तरीके से चल रहे 2 कॉल सेंटरों पर छापेमारी की ….पुलिस कॉल सेंटरों में काम करने वाले, तकरीबन 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है..दोनों काल सेंटरों से लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी और करोड़ो की ठगी कर चुके थे..पुलिस ने कॉल सेंटरों से भारी मात्र में मोबाईल और कंप्यूटर बरामद किये है. नोएडा सेक्टर 63 में नौकरी के नाम पर चल रहे गोरखधंदे पर नोएडा पुलिस ने अब ताला लगा दिया है दरसल नोएडा के सेक्टर 63 के c-220 में पिछले काफी महीनो से learn pro नाम फर्जी कॉल सेंटर चल रहे थे जो लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेसन का झांसा दे कर पैसे एठते थे जैसे ही लोगों को पता चला की ये कॉल सेंटर नहीं फर्जीवाड़े की दूकान है, उन्होंने पुलिस इसकी शिकायत की पुलिस ने ऑफिस के बीच में धाबा बोल कर 5 संचालकों सहित 20 कर्मचारियों को हिरासत में लिया और भारी मात्र में मोबाईल और डेस्कटॉप बरामद किए…पुलिस अब लगातार पूछतांछ कर ये पता लगा रही है कि ये और किस-किस तरह से कहा-कहा ठगी किया करते थे वही पुलिस की माने तो ये करोड़ो ठगी कर चुके है.

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wcdSWFgbysc&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.