प्रिमिया बिल्डर के खिलाफ नोएडा एथॉरर्टी ने धोखधड़ी का मामला नॉएडा के सेक्टर 20 थाने में दर्ज कराया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा में एथॉरर्टी की जमीन पर बैनर पोस्टर लगा कर शॉपिंग काम्‍प्‍लैक्‍स में दुकान बुक करने का विज्ञापन देने वाले प्रिमिया बिल्डर और पुराने आवंटी बीएमएस इंस्टिट्यूट प्रालिमिटेड के खिलाफ नोएडा एथॉरर्टी ने धोखधड़ी का मामला नॉएडा के सेक्टर 20 थाने में दर्ज कराया । आरोप है कि प्रिमिया बिल्डर और पुराने आवंटी बीएमएस इंस्टिट्यूट प्रालिमिटेड ने एथॉरर्टी व्दारा पिछले साल जून 2015 में आंबटन रद्द भूमि जबरन बैनर पोस्टर लगा कर शॉपिंग काम्‍प्‍लैक्‍स में दुकान बुक करने का विज्ञापन देकर लोगो को ठगने का काम कर रहे थे।  नोएडा के सेक्‍टर 62 में यही भूखण्‍ड है जिस पर बैनर पोस्टर लगा कर शॉपिंग काम्‍प्‍लैक्‍स में दुकान बुक करने का विज्ञापन देकर लोगो को ठगने का काम कर रहे प्रिमिया बिल्डर और पुराने आवंटी बीएमएस इंस्टिट्यूट प्रालिमिटेड के खिलाफ नोएडा एथॉरर्टी  के डेस्‍क आफिसर सतीश जियाल ने धोखधड़ी का मामला नॉएडा के सेक्टर 20 थाने में दर्ज कराया है। दज्‍ग्‍ की गई एफआईआर अनुसार C201A/10  नॉएडा सेक्टर 62 में 34250 मीटर जमीन अलॉट की थी ।जिसमे निर्माण कार्य 10-06-2006 तक सुरु नहीं किया गया और बकाया भुगतान भी नहीं किया गया जिसके बाद प्राधिकरण ने नोटिस भेज कर बी एम् एस इंस्टिट्यूट को पैसा जमा करने और निर्माण कार्य कराने का मौका भी दिया लेकिन बी एम् एस इंस्टिट्यूट की तरफ से कोई जबाब न मिलने पर प्राधिकरण ने 03-06-2015 को भूखंड का आवंटन रद्द कर दिया । एथॉरर्टीने प्रिमिया को साफतौर पे बताया की जिस पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने की बात कर रहे है उस जमीन के आवंटन निरस्त किया जा चुका है । जिसके बाद भी उस आवंटन भूमि पे विज्ञापन और पोस्टर के जरिये लोगो से  बुकिंग कराने का झांसा दिया जा रहा था । और इसी धोखाधड़ी के खिलाफ प्राधिकरण ने ऍफ़आईआर दर्ज कराइ है

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=du5dLZh025s&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.