हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना को लेकर सैकड़ो वकीलों ने DND पर धरना प्रदर्शन किया

NOIDA ROHIT SHARMA

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना को लेकर आज सैकड़ो की संख्या में वकीलों ने दलितप्रेणास्थल से लेकर डी एन डी टोल प्लाजा तक पर मार्च निकाला और DND पर धरना प्रदर्शन कर रहे है हाई कौर्ट ने जल्द बेंच स्थापना की मांग की आपको बता दे की इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक बेंच पश्चिमी यूपी में बनाने को लेकर यहाँ के वकील लम्बे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे है | यूपी का हाईकोर्ट इलाहाबाद में होने चलते पश्चिमी यूपी के लोगो को न्याय के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है जिससे समय और धन दोनों की अधिक नुकसान होता है जिसको लेकर समय से हाईकोर्ट की एक बेंच का निर्माण पश्चिमी यूपी में हो आवाज उठती रही है और कई सामाजिक सगठन ,वकील आदि लम्बे समय से इसके लिए आन्दोलन भी कर रहे है जिस कड़ी में आज सैकड़ो की संख्या में किसानो ,वकीलों और कई सामाजिक सगठन ने एकजुट होकर दिल्ली नॉएडा को जोड़ने वाले टोल प्लाजा पर के मार्च निकाला और धरना प्रदर्शन करा उनकी मांग थी की जल्द से जल्द हाई कोर्ट की बेंच यहाँ भी स्थापित होनी चाहिए नहीं तो यह आन्दोलन चलाता ही रहेगा भारी संख्या में लोगो के पहुंचे के चलते डी एन डी पर भारी पुलिस फ़ोर्स भी तैनात रही |

vlcsnap-2016-05-07-17h35m55s497

vlcsnap-2016-05-07-17h36m15s080

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=g_Eqi-MQB20&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.