नोएडा के सबसे बङे स्कुल डीपीएस स्कुल मे दो बच्चो के साथ रैगिंग हुई

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा मे एक बार फिर स्कुल के अंदर रैगिंग का जिन जागा है..जिसमे देश के सबसे बङे स्कुल डीपीएस स्कुल मे दो बच्चो के साथ रैगिंग हुई है रैगिंग का विरोध करने पर सिनियर छात्रो ने जुनियर छात्रो की पिटाई कर दी…मामला सेक्टर-30 स्थित डीपीएस स्कुल की है यहा पर 11 वी मे कलकत्ता और बुलंदशहर के यश और ध्रुव का फ्रेश एडमीशन हुआ है ये दोनो बच्चे स्कुल मे ही बने हास्टल मे रहते है जबसे ये स्कुल मे आए तभी से 12 वी के सिनियर छात्र इनसे रैगिंग करते है कपङे उतरवाते है नौकरो की तरह काम कराते है जिसकी शिकायत कई बार बच्चो ने टीचरो से करी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई..कल भी छात्रो ने टीचर से शिकायत करी जिसके बाद हास्टल मे कल रात ध्रुव और यश को टीवी रुम मे बुलाया गया और राडो से उनक पिटाई करी गई..सिनियरो ने दोनो छात्रो को जमकर पीटा…जिसकी वजह से उनको काफी चोटे आई गई…बच्चो ने इसकी सुचना परिजनो की दी…जिसके बाद छात्रो को कैलाश अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा उनका इलाज चल रहा है …परिजनो ने सेक्टर-20 थानाक्षेत्र मे आरोपी सिनियर छात्रो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है पुरे देश मे रैगिंग को रोकने के लिए अलग अलग जागरुकता कार्यक्रम चल रहे है..ज्यादातर रैगिंग कालेजो मे दिखाई देती है लेकिन देश के सबसे अच्छे स्कुलो मे शुमार डीपीएस स्कुल मे रैगिंग की घटना अपने आप मे बच्चो के हालातो बयां करती है ..वही पुलिस अभी इसे मारपीट का मामला मान रही है जबकी बच्चो ने अपनी तहरीर मे साफ तौर से रैगिंग का जिक्र किया है …

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=b4YILDAbyfA&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.