नॉएडा के सिटी मजिस्ट्रट को ऑफिस केबल टीवी वेलफेयर एसोसिएशन ने ज्ञापन दिया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सिटी मजिस्ट्रट ऑफिस पर आज सेकड़ो नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के केबल टीवी वेलफेयर एसोसिएशन के लोगो ने जिला अधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया । आप को बता दे की केबल ओपेरटर का आरोप है की 1 जनवरी 2016 से  डिजिटल सेटअप बॉक्स लगाये गए थे । जिसका दाम केबल कंपनी ने डिजिटल सेटअप बॉक्स 1200 रूपये से 1450 रूपये के बीच रखा गया । जिसमे सेटअप बॉक्स लगवाने वाले लोगो को हर महीने 150 रूपये देना होता है । केबल ऑपरेटर वालो का आरोप की प्राइवेट केबल कंपनी वाले केबल ऑपरेटरो को पेरशान कर रहे है । और प्राइवेट केबल कंपनी वाले लगातार हमसे पैसे की मांग है और  पैसे ना देने पर केबल बंद कर करने की मांग कर रहे है । नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के केबल ऑपरेटर की माने तो हर महीने कस्टमर से 150 रूपये लेते है जिसमे 25% मनोरंजन टैक्स लगता है और 60 रूपये हर महीने लेने की मांग प्राइवेट डिजिटल कंपनी की मांग कर रहे है । वही शुरूवात तोर में डिजिटल केबल कंपनी के लोगो ने कहा था की केबल ओपेरटर को कोई भी टैक्स या किराया नही देना पड़ेगा । ऑपरेटर का कहना है की अगर डिजिटल केबल कंपनी अगर मनमानी चलाती रही तो नॉएडा ग्रेटर नॉएडा की जनता केबल ओपेरटर के ऑफिस आक्रोशित होकर नुकसान पहुँचा सकती है ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pHkqXHdI1AM&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.