नॉएडा साइबर क्राइम सेल ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा साइबर क्राइम सेल ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो काल सेंटर से डाटा चुरा कर लोगो के साथ ठगी किया करते थे ,पकडे गए बदमाश पहले खुद भी काल सेंटर में काम किया करते थे लेकिन नोकरी छुट जाने के बाद बन गए ठगी के उस्ताद लोगो को लुभावने स्कीम दिखा कर उन से ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे ,ऐसे ही एक शिकार की शिकायत पर जब पुलिस ने कारवाही की तो ये लोग गिरफ्त में आये। नोएडा की साईबर सेल टीम ने ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को बिना ब्याज के लोन दिलाने के नाम पर ठगा करते थे। पकड़े गए मोहित और अमितेष नाम के आरोपियों के खिलाफ राजीव नाम के युवक ने साईबर सेल से शिकायत की थी । एस पी सिटी दिनेश यादव के मुताबिक उनको गणेश ने शिकायत की थी के 30 लाख रूपये बिना ब्याज के लोन दिलाने के नाम पर उनसे 7 लाख रूपये ठग लिए गए और लोन के एवज में केनरा बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया के दो फर्जी डी डी आरोपियों ने पीड़ित को दे दिए । इस शिकायत पर जब पुलिस ने जाँच की तो मोहित चौधरी और अमितेष नाम के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को पूछताछ में पता चला है की ये दोनों अलग अलग काल सेंटरों में काम करते थे और फिर नोकरी छोड़ कर इन लोगों ने ठगी का धंधा शुरू कर दिया और लोगों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने लगे। पकड़े गए मोहित के बैंक खाते से पुलिस को पिछले एक साल में करीब 17 लाख रूपये की ट्रांजेक्शन होना पाया गया है । इस से पुलिस अनुमान लगा रही है की इन दोनों ने सेकड़ो लोगों को चूना लगाया होगा।

vlcsnap-2016-05-12-17h50m06s707

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=dc2VKRLiBNg&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.