जनहित मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल डीएनडी विषय पर प्राधिकरण मुख्यकार्यपालक अधिकारी रमारमन से मिला

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जनहित मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य संरक्षक नबाब सिंह नागर के नेतृत्व में सोमवार को प्राधिकरण मुख्यकार्यपालक अधिकारी रमारमन से मिला । मोर्चा द्वारा दो ज्ञापन मुख्यकार्यपालक अधिकारी को दिए गए जिसमें प्रथम ज्ञापन में डीएनडी विषय पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र के परिपेक्ष में कार्यवाही करने को कहा गया है। जिसमें विशेष रूप से डीएनडी के खातों की ऑडिट जांच केग द्वारा कराने तथा 20 प्रतिशत निश्ििचत मुनाफे की विवादित क्लॉज को खत्म करने की मांग रखी। इसके साथ जो अतिरिक्त भूमि डीएनडी कंपनी ने कबजाई हुई है उसको खाली कराकर वापिस लेने की भी की गई। दूसरा ज्ञापन 2 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव को वापिस कराने के संबंध में मांग रखी गई। ज्ञापन द्वारा अवगत करवाया गया कि यहां पर ट्रांसफर चार्जिज लीज रेट आदि अतिरिक्त भार पहले से ही नोएडा की जनता झेल रही है। सर्किल रेट  भी  यहा मार्केट से सबसे ज्यादा है। दोनों मुद्दों पर चैयरमैन रमारमनाने सरकार को स्वीकृत आश्वासन दिया। उचित कार्यवाही न होने पर जनहित र्मोचे ने व्यापक आंदोलन करने की  भी चेतावनी दी है। मुलाकात करने वालों में अनलि कुमार गुप्ता, मनोज कटारिया, उदयवीर यादव, साकेश शर्मा,दपक विग,एसपी गुप्ता मनवीर नागर,सुनील नागर,बीएम वर्मा,राजीव जोशी,राजे कसाना,गिरीश गोविल,इन्द्रराज खटाना, बीएस रावत, राजेन्द्र अवाना, दिनेश यादव, केएन भट्ट, जेबी शर्मा,कमल अवाना, प्रशान्त शर्मा,रवि नागर, हैप्पी पंडित, ए के तिवारी,डीएस राणा,रणजीत मौजूद थे।

mukhykarypalak adhikari se mulakaat

Leave A Reply

Your email address will not be published.