पर्यावरण दिवस के अवसर पर नोएड़ा के एनटीपीसी में विधुत एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल पहुचे

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर नोएड़ा के सेक्टर 16A एन टी पि सी में विधुत एवं कोयला मंत्री पियूष गोयल पहुचे जहा इस अवसार पर पियूष गोयल ने बृक्ष रोपण किया और कहा की हर साल अगर हम लोग हजार पेड़ भी लगाये तो हमारा देश प्रदूषण मुक्त हो जाये ।पीयूष गोयल का बयान । बिध्यानचल 100 % PHFL बढ़ा में 114 यूनिट बिजली यूनिट बनाने पर बधाई दी ।भारत की अर्थ वयवस्था अच्छी चल रही है आगे चलकर देश तेज़ी से प्रगति करेगा । ऊर्जा छेत्र भी देश की प्रगति में अच्छी भूमिका होगी । सभी किसानो को बिजली पहुचाने का प्रयाश है । किसानों के डीजल पम्पो तक भी जल्द बिजली पहुँचेगी । NTPC को विश्व की सबसे अच्छी कम्पनी बनाना है आगे का बड़ा प्लान है पब्लिक सेक्टर कम्पनी होने के साथ साथ NTPC में काम करने वाले लोगों की अच्छी नॉलिज कारगर रहेगी । 2019 तक 1000 स्टूडेंट का लक्ष्य रखने का प्लान पीयूष गोयल ने अधिकारियों को बताया । अच्छी शिक्षा देने के लिए हर सम्भब प्रयाश करे । मैरिड पर फोकस करे काम मैरिड वाले स्टूडेंट को भी मोका मिले । गरीब बच्चों को भी यहाँ अच्छी शिक्षा मिले इस प्लान पर काम करे । स्टूडेंट को लोन और सस्ती शिक्षा दी जाये । जरुरत मंद स्टूडेंट्स का धियान रखे । PMI मनिजमेंट इंसितुत में अच्छी पढाई देने में ग्रामीण बच्चों को भी मोका दिया जाये । ये बयान विद्युत कोयला नवीन एव नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने नोएडा के सेक्टर 16 A स्तिथ NTPC के PMI कॉलिज में हुए प्रोग्राम में दिया ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.