नोएडा पुलिस ने शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा वारदातों को दे चुके है अंजाम
Ten News Network
नोएडा :– नोएडा में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। नोएडा पुलिस ने महिलाओं के साथ धोखाधड़ी से जेवरात उतरवाकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सुनार सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में पिछले 3 साल में 100-150 घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बहरहाल, यह गिरोह कभी महिलाओं को बातों में उलझाकर, कभी पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर और कभी क्षेत्र में बदमाशों की लूटपाट की घटनाओं का भय दिखाने के साथ तंत्र-मंत्र के सहारे जेवरात और रुपये दुगने करने के नाम पर ठप्पेबाजी करता था।
हालांकि ये सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें बाप बेटे के अलावा गाजियाबाद के दो सुनार भी शामिल हैं, जोकि चोरी के जेवरात खरीदा करते थे।
नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस के मुताबिक, पुलिस ने महिलाओं से धोखाधड़ी कर गहने ठगने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल गाजियाबाद के सुनार सचिन वर्मा और प्रज्ज्वल वर्मा समेत अब्बास, हामिद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद नाजुर खान (सभी दिल्ली), मोहम्मद साहिब और अफरोज (गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से सोने के आठ टॉप्स, एक लॉकेट, चार कंगन, आठ कुंडल, तीन चांदी के बिच्छुए, चार अंगूठी, आठ पाजेब, 7 मोबाइल, 13,198 रुपये और दो कार बरामदगी हुई है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.