नॉएडा पुलिस ने पकड़ा बंटी- बबली का गिरोह, 26 मोबाइल, एलईडी समेत लूट का जखीरा बरामद
PHOTO/VIDEO/STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS (14/03/2018)
नोएडा : नोएडा पुलिस ने बंटी बबली के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ,जो पिछले काफी दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इनके पास से 26 मोबाइल, एक एलईडी, 1126 पैकेट कार्टन ( जिसमे तम्बाकू,सिगरेट, गुटके, आदि समान मौजूद था ) सहित चोरी करने के सभी उपक्रम भी बरामद किए है। इनका चोरी करने का अंदाज सबसे अलग था , ये गिरोह चोरी करने के लिए अपने साथ महिला को साथ रखते है । ताकि कोई भी इनपर शक ना कर सके ।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि पकड़े गए गिरोह ने अबतक 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है । इनके कब्जे से अलग अलग 26 मोबाइल फोन व एलईडी के साथ एक विदेशी चाकू भी बरामद किया गया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना दीपक उर्फ विनय अपनी पत्नी नेहा को भी गिरोह में साथ रखता था । ताकि कोई भी शक ना कर सके । पुलिस को कई महीने से चोरी व लूट की सूचना मिल रही थी । पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर 4 के एक प्लाट पर छापा मारकर महिला सहित 8 लोगो को गिरफ्तार किया साथ ही मौके से 26 मोबाइल सहित चोरी का काफी समान बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.