नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा ऐसा गिरोह , करोड़ो की चोरी कर बनाया आलिशान मकान
ROHIT SHARMA / JITENDER PAL
नोएडा:–
नोएडा के सेक्टर 49 थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई | आपको बता दे की देर रात मुठभेड़ के दौरान नोएडा पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है | वही पुलिस ने इन शातिर चोरों से चोरी की पाकिस्तानी निर्मित रिवाल्वर , 500 ग्राम सोना , करीब 3 किलों चाँदी , एक स्कूटी , करीब एक लाख कैश बरामद किए है | साथ ही इस मामले में जिले के एसएसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए इन शातिर चोरों के इतिहास के बारे में बताया | उनका कहना है की ये शातिर चोर काफी सालों से फरार चल रहे थे | इनके नाम पर 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दिल्ली एनसीआर के अलग – अलग थानों में दर्ज है | पुलिस ने बताया की नोएडा में सात महीने के अंदर 5 चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे | वही कुछ दिन पहले नोएडा सेक्टर 49 थाने के इलाके में राज्यपाल ओपी कोहली की बेटी के घर पर इन चोरों ने लाखों के जेवरात और कैश लेकर फरार हो गए थे , जिसमे पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी |
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला फरजाना शरीफ की बहन है तथा फरार महिला रोशन जहां शरीफ की साली है पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि शरीफ दिन में स्कूटी पर अपनी साली रोशन जहां को बैठाकर नोएडा के सेक्टरों में घूमकर बंद पड़े घरों की रेकी करता था , उसके बाद ताला तोड़कर घरों में चोरी करता था। उन्होंने बताया कि इनके पास से घरों के ताला तोड़ने के औजार चोरी में प्रयोग होने वाली स्कूटी दो देसी तमंचा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में गौतम सहगल सुनार का काम करता है पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि शरीफ चोरी के माल को इसी सुनार के पास बेचता था उन्होंने बताया कि इन लोगों ने चोरी के माल को बेचकर करोड़ों की संपत्ति बनाई है खोड़ा कॉलोनी में इसके 5 मंजिला मकान है जिसमें सुख सुविधा की सभी आधुनिक चीजें लगी है पुलिस चोरों द्वारा बनाई गई संपत्ति के जब्तीकरण की भी कार्रवाई करेगी।
सात महीने के अंदर करोड़ो रूपये की थी चोरी
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये पॉँच शातिर चोर जिनका नाम शरीफ , फहीम , अरसलाम , फरजाना और गौतम सहगल है | जिन्होंने नोएडा में सात महीने के अंदर घरों में करोड़ो का सामान और नकदी चोरी कर गंभीर जैसी वारदात को अंजाम दिया था | इस गैंग का सरगना शरीफ है , एसएसपी ने बताया की इन लोगों ने चोरी के माल को बेचकर करोड़ों की संपत्ति बनाई है खोड़ा कॉलोनी में इसके 5 मंजिला मकान है जिसमें सुख सुविधा की सभी आधुनिक चीजें लगी है , साथ ही चोरी के पैसों से अपने बच्चों की शादी भी कर दी |
वही दूसरी तरफ नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों से बरामद हुए सामान को देखने के लिए थाने में महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी कई लोग तो आपस में एक दूसरे से उलझते हुए भी दिखाई दिए किसी गहने पर कोई अपना अधिकार जता रहा था तो कोई किसी गहने के जोड़े को पूरा करने के लिए बरामद गहनों में इधर उधर ढूंढ रहा था कुछ लोग तो इस बात से ही संतुष्ट दिखे की उनके घर चोरी करने वाले चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए।