नोएडा पुलिस ने हेरोइन के साथ किया शख्स को गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS
नोएडा : एसएसपी और एसपी सिटी के निर्देश पर जिला गौतमबुद्धनगर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शख्स के पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है।नोएडा , थाना 20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान शक के आधार पर 21,25 चौराहे के पास स्कूटी पर सवार जा रहे युवक को रोक कर तलाशी लेने पर युवक के पास से 260 ग्राम हेरोइन मिली , जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ बताई जा रही है । पुलिस की जानकारी के अनुसार संजय गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.