Noida Police Crime Update – 12/07/14

ग्रे0नो0 1-उ0नि0 श्री योगेश मलिक थाना ग्रेटर नोएडा द्वारा दिनंाक 11.07.2014 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड के दौरान जंगल ग्राम याकूबपुर पुश्ता थाना ग्रेटर नोएडा से अभियुक्तगण 1. मनवीर उर्फ मन्नू पुत्र सुरेन्द्र नि0 याकूबपुर ग्रेटर नोएडा 2. इरफान पुत्र नसरू 3. सोहराब पुत्र ममनन 4. इरफान पुत्र बल्लू उर्फ अजीम 5. मुनफैद पुत्र हुसैन निवासीगण सिल्को थाना तबाड मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस व अवैध रेत बालू से भरे एक ट्रैक्टर ट्रोली व दो डम्फर बरामद किये गये। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 193 से 195/14 व 197 से 198/14 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड व 25 आम्र्स एक्ट व 379/411 व 4/21 खनन अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये। दनकौर 2-उ0नि0 श्री दिनेश कुमार थाना दनकौर द्वारा दिनांक 11.07.14 को कस्बा बिलासपुर से थाने के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त नौशाद पुत्र सलीमुद्दीन नि0 रामपुर थाना दनाकौर को मु0अ0सं0 263/14 धारा 147/148/149/325/452/506 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। सैक्टर 39 3-उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार राठी थाना सैक्टर 39 नोएडा द्वारा दिनांक 10.07.14 को सलारपुर गेट के पास से अभियुक्त सूरज पुत्र नारायण नि0 हरिओम नगर तिगरी थाना बिसरख को मु0अ0सं0 550/14 धारा 364 भादवि व 17 पोस्को अधि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

Comments are closed.