Noida Police Crime Update – 30/07/2014
सैक्टर 20 1-श्री पवन बिज पुत्र एसएस बिज नि0 ए-243 सै0 19 नोएडा की सूचना पर दि0 28.07.14 को सै0 19 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्विफ्ट कार नं0 डीएल 7सीएल 5864 चोरी कर ले जाना।
2-श्री राहुल पुत्र विजेन्द्र नि0 निठारी थाना सै0 20 नोएडा की सूचना पर दि0 23.07.14 को ग्राम निठारी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूति जैन नं0 यूपी 14 एल 3255 चोरी कर ले जाना।
3-श्री लक्ष्मण पुत्र दलबीर नि0 निठारी थाना सै0 20 नोएडा की सूचना पर दि0 27.07.14 को ग्राम निठारी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्टीम कार नं0 डीएल 7सीडी 8249 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 24 4-श्री नीरज राजदान नि0 339 सै0 28 नोएडा की सूचना पर दि0 27.07.14 को सै0 12 नोएडा में जैन कार नं0 एचआर 10 एम 7543 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की कार में टक्कर मारकर कार क्षतिग्रस्त करना।
सैक्टर 39 5-श्री दिलीप कुमार शुक्ला पुत्र विधा प्रकाश नि0 डी-106 सै0 39 नोएडा की सूचना पर दि0 27.07.14 को सै0 39 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एक्स 2730 चोरी कर ले जाना।
6-श्री आदित्य अरोडा पुत्र पंकज अरोडा नि0 जे-2 सै0 41 नोएडा की सूचना पर दि0 27.07.14 को सै0 41 नोएडा से अज्ञता चोर द्वारा वादी की टाटा इण्डिका कार नं0 एचआर 51 डी 6671 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 58 7-श्री सर्वेश पुत्र रामस्वरूप नि0 503 श्रमिक कुंज सै0 122 नोएडा की सूचना पर दि0 28.07.14 को सै0 122 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 अपाचे नं0 यूपी 16 एक्यू 6608 चोरी कर ले जाना।
8-श्री मंजीत पुत्र भगवत सिंह नि0 शिवपुरी गली नं0 7 गाजियाबाद की सूचना पर दि0 26.07.14 को सै0 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन प्रो नं0 यूपी 16 एएफ 8423 चोरी कर ले जाना।
9-श्री रोबिन पुत्र गुरूपाल नि0 सी-8/7 सै0 71 नोएडा की सूचना पर दि0 28.07.14 को सै0 71 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पल्सर नं0 एचपी 72 8687 चोरी कर ले जाना।
10-श्री विपिन पुत्र गिरीश चन्द्र नि0 छिजारसी थाना सै0 58 नोएडा की सूचना पर दि0 28.07.14 को छिजारसी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 डीएल 3एस सीएच 1352 चोरी कर ले जाना।
11-श्री सुनील पुत्र दयाशंकर नि0 प्रेमबिहार खोडा कालौनी गाजियाबाद की सूचना पर दि0 27.07.14 को भाजी मार्केट विसनपुरा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 एचआर 29 एए 8601 चोरी कर ले जाना।
रबूपुरा 12-श्री धनंजय पुत्र सुरेश नि0 1/123 ओमेगा-1 ग्रेटर नोएडा की सूचना पर दि0 27.07.14 को यमुना एक्सप्रेसवे पर स्विफ्ट कार नं0 यूपी 14 बीएक्स 9327 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की कार में टक्कर मारना जिससे वादी की माॅ, बाप व पत्नी को गम्भीर चोट आना व कार क्षतिग्रस्त होना।
सराहनीय कार्य
जारचा 1-प्र0नि0 श्री एसके राणा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 29.07.14 को अभियुक्तगण 1. अंकित पुत्र नरेन्द्र नि0 नरौली थाना जारचा आदि 6 नफर की अपराधिक गतविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 185/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।
सूरजपुर 2-प्र0नि0 श्री होमसिंह यादव थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 28.07.14 को अभियुक्तगण 1. आशाराम पुत्र मेवाराम नि0 कशियापुर पीलीभीत 2. शामू पुत्र बाबूलाल नि0 अंगोलपुर थाना अलीगंज एटा की अपराधिक गतविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 568/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।
बिसरख 3-उ0नि0 श्री पवन मलिक थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 29.07.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम गौर सिटी हैवतपुर से अभियुक्त महेश पुत्र सेवाराम शर्मा नि0 नया हैवतपुर थाना बिसरख को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 438/14 धारा 4/45 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
सैक्टर 39 4-प्र0नि0 श्री धर्मेन्द्र चैहान थाना सै0 39 नोएडा द्वारा दि0 28.07.14 को अभियुक्त. धर्मेन्द्र पुत्र गौहरसिंह नि0 जोहडी थाना बिनौली जिला बागपत की अपराधिक गतविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 796/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।
सैक्टर 58 5-प्र0नि0 श्री चरनसिंह शर्मा थाना सै0 58 नोएडा द्वारा दि0 29.07.14 को अभियुक्तगण 1. मौ0 रफीक पुत्र मौ0 मुस्तकीम नि0 इलाहबास थाना फेस-2 नोएडा 2. मुकेश पुत्र नसील लाल 3. अमित पुत्र इमरत सिंह नि0 सैदपुर अरबा थाना असमबली जिला सम्भल 4. दीपक पुत्र ब्रहमसिंह नि0 मौहम्मदपुर थाना धनौरा मण्डी जिला अमरोहा 5. मुकेश पुत्र ओमप्रकाश नि0 मायापुरी चामुण्डा रोड थाना गजरौला अमरोहा 6. गुल मौहम्मद पुत्र जलील मसूरी नि0 इन्द्रापुरम गाजियाबाद की अपराधिक गतविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1104/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।
फेस-2 6-एसओ श्री प्रदीप कुमार थाना फेस-2 नोएडा द्वारा दि0 28.07.14 को अभियुक्तगण 1. तारो पुत्र श्यामसिंह नि0 सलारपुर थाना सै0 39 नोएडा 2. देव भाटी उर्फ नवेन्द्र पुत्र लहरी नि0 सोजनी रानी थाना नरसैना जिला बु0शहर 3. तिलकराज पुत्र अमर राज नि0 तिहेतन थाना सग्रामपुर जिला अमेठी की अपराधिक गतविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 537/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।

Comments are closed.