NOIDA POLICE REGISTERS FIR AGAINST 20 MEMBERS OF BHARTIYA KISAN UNION

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा प्राधिकरण के बाहर चल रहे  भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) ने कल नॉएडा प्राधिकरण के गेट तालाबंदी की थी जिसकी वजह से प्राधिकरण के अधिकारियो आम जनता  आने जाने घंटो मश्तक करनी पड़ी। …  जिसके बाद देर शाम नॉएडा प्राधिकरण के इंस्पेक्टर अजय चौहान ने थाना सेक्टर 20 में  150 से ज्यादा किसानों के खिलाफ तालाबंदी करना और हाथापाई करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। ..  आपको बता दे कल भारतीय किसान यूनियन के 60 गांवों के किसानों ने नॉएडा प्राधिकरण के चारो गेट पर  जबर्दस्ती तालाबंदी कर  अपनी मांगों को लेकर प्रदशन किया था , जिसके कारण  नॉएडा प्राधिकरण का कार्ये बाधित हुआ और कोई भी अधिकारी  अपनी ड्यूटी पर नही आ सके ,और साथ में आम जनता को भी परेशानी झेलनी पड़ी , वही आज भी किसान  नॉएडा प्राधिकरण के गेट प्रदर्शन कर रहे है किसानों का कहना है की नॉएडा प्राधिकरण के दफ्तर पिछले नवम्बर में भी 17 दिन तक धरना प्रदशन किया जिसके बाद नॉएडा प्राधिकरण के  लिखित में कोई आश्वशन नही दिया था। .. एक बार फिर अपनी 64.7 % बढ़ा हुआ मुआवजे और 10 % आबादी वाला प्लाट वही गांव के विकास और नॉएडा ग्रेटर नॉएडा के वासियो को नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन जब तक करते रहेगे जब प्राधिकरण के अधिकारी लिखित में नही दे देते। …

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JCmHwfYAikw&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.