NOIDA POLICE SSP OFFICE – PRESS RELEASE -19/11/13
जेवर 1-उ0नि0 श्री विनोद कुमार देशवाल थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0
18.11.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान नगला बंजारा पुल से अभियुक्तगण 1.
मदन पुत्र धर्मवीर नि0 चैरोली थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर 2. बिल्लू पुत्र
रमेश नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से क्रमशः 94-46 पव्वे देशी शराब
हरियाणा मार्का बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 429 व
430/13 धारा 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत किये गये।
दनकौर 2-उ0नि0 श्री सुरेशपाल राणा थाना दनकौर द्वारा दि0 16.11.13 को गश्त व
चैकिंग के दौरान ग्राम डेरीन गुजरान मोड से अभियुक्त पंकज पुत्र केशराम
नि0 डेरीन गुजरान थाना दनकौर को गिरफ्तार कर कब्जे से 500 पव्वे देशी शराब
हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी । जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मु0अ0सं0
542/13 धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.