नोएडा पुलिस की पहल, फायर ब्रिगेड की टीम के साथ लगातार किया जा रहा है सैनिटाइजेशन का कार्य

Ten News Network

Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। शुक्रवार को जनपद में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में 78 स्थानों पर सेनिटीजेशन का कार्य किया गया है। इस कार्य को फायर बिग्रेड की सहायता अंजाम दिया गया। इसके साथ ही लोगों से कोरोना के बचाव के लिए सभी उपाय करने की अपील की गई।

 

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने एवं संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके।

आपको बता दें, यह सेनिटीजेशन के कार्य जनपद में सभी भीड़भाड़ वाले इलाके तथा सभी मार्केट में किया गया है और यह कार्य नोएडा पुलिस द्वारा काफी समय से चलाया जा रहा है।

 

इसी क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न भागों में फायर सर्विस की गाड़ियां शुक्रवार के दिन सैनिटाइजेशन करने के लिए सड़कों पर उतरी। इन गाड़ियों द्वारा सैनिटाइजेशन करते हुए कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.