नोएडा पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन के सहयोग से लॉन्च किया कोविड से पीड़ित परिवार के बच्चो के लिए प्लेटफॉर्म

Ten News Network

Galgotias Ad

Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व अन्य समस्याओं के साथ साथ बच्चों को भी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है जैसे किसी बच्चे के माता पिता कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती है या अकेले होने के कारण उनके पास आवश्यक संसाधन नही है।

 

इसी समस्या को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन के सहयोग से एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। जिसके अंतर्गत ऐसे बच्चे जिनको अपने किसी रिश्तेदार के घर पहुचाने , किसी शेल्टर होम में भिजवाने की आवश्यकता ,भोजन, पानी अथवा किसी भी प्रकार के मेडिकल उपचार अथवा अन्य सहयोग की आवश्यकता हो इसके लिये गौतमबुद्ध नगर पुलिस सहयोग करेगी।

जिसमे डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन इसमें विशेष भूमिका निभायेगी। इसकी सूचना देने के लिये आप हेल्पलाइन नम्बर 9870395200 पर भेज सकते है या 112 नम्बर पर भी सम्पर्क कर सूचना भेज सकते है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये जनपद वासियो से अपील की जा रही है कि वो भी चिकित्सा सम्बन्धी ,ट्रांसपोर्ट अथवा भोजन उपलब्ध करा सकते है । तो उपरोक्त नम्बर पर सम्पर्क कर सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.