नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटा नोएडा शहर , लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
Rohit Sharma / Talib Khan
Noida, (30/12/2018): साल 2018 की शानदार विदाई और 2019 के धमाकेदार स्वागत की तैयारी देशभर में जोर शोर से चल रही है | वही दिल्ली एनसीआर के सभी मॉल और वीआईपी मार्किट भी नए साल के जश्न के लिए लगभग सज चुका है | साथ ही सभी मॉल और प्रमुख जगहों पर खूबसूरत लइटिंग्स और खाने पीने के खास इंतजाम किए जा रहे हैं | ऐसे में 31 दिसंबर की रात अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ पार्टी के लिए कहां जाएं ये एक बड़ा सवाल होता है ? जिसके लिए टेन न्यूज़ ने नोएडा के जीआईपी और गार्डन्स गैलरिया मॉल में नए साल की तैयारियों का जायजा लिया |
नए साल को लेकर नोएडा के जीआईपी और गार्डन्स गैलरिया मॉल की तैयारियों के बारे में एसोसिएट मार्केटिंंग डायरेक्टर शमीम अनवर से खास बातचीत की | उनका कहना है की वर्ल्ड्स ऑफ वंडर पार्क में इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं , 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यहां विशेष कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही बड़े शोरूम पर लोगों को लुभाने और स्टॉक क्लियरेंस के लिए कई तरह के ऑफर भी शुरू कर दिए गए हैं।
वही दूसरी तरफ नोएडा के जीआईपी और गार्डन्स गैलरिया मॉल के एसोसिएट मार्केटिंंग डायरेक्टर शमीम अनवर ने बताया की नए साल के स्वागत को लेकर मॉल की तरफ से वर्ल्ड्स ऑफ वंडर पार्क में सभी के लिए विशेष ऑफर दिए गए , जिससे सभी यहाँ आकर मनोरंजन का लाभ उठा सके , साथ ही नए साल के स्वागत को लेकर वर्ल्ड्स ऑफ वंडर पार्क का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सके |
आपको बता दे की शहर के सभी मॉल्स को लाइटों से सजा दिया गया है। बाजारों में भी लोगों की भीड़ जुटने लगी है। शहर की सबसे बड़ी अट्टा मार्केट में खरीदारी करने वालों का हुजूम दिखने लगा है। दुकानों पर घर की सजावट से लेकर नए साल की पार्टी तक के लिए सभी सामान दिखने लगे हैं।
वही नए साल के स्वागत को लेकर नोएडा के जीआईपी और गार्डन्स गैलरिया मॉल की सुरक्षा के बारे में वरिष्ठ अधिकारी वीरेंदर त्यागी ने बताया की हर साल की तरह इस बार की मॉल में सुरक्षा को काफी व्यवस्था की गयी है , साथ ही उनका कहना है की मॉल के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ काफी सुविधाएं दी जा रही है | वही मॉल के जितने भी पब बार है उनको एक समय दिया गया की वो कितने बजे तक खुले रहेंगे |
खासबात यह की नए साल को मनाने के लिए अधिक लोग पब बार में जाते है जिसके लिए सभी पब बार काफी ज्यादा ऑफर देते है | जिसको लेकर टेन की टीम ने पब बार के प्रबंधको से खास बातचीत की | उनका कहना है की नए साल को लेकर एक महीने से तैयारी कर रहे है , साथ ही सभी ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर देते है , जो इस बार भी किया गया है | 6 से लेकर 10 हज़ार तक पब बार रेस्टुरेंट में अनलिमिटेड खाने पीने की व्यवस्था की गई है |
वही दूसरी तरफ नए साल के स्वागत को लेकर लोगों से टेन न्यूज़ ने खास राय ली
उनका कहना है की 2018 साल काफी बेहतर रहा है , आने वाला 2019 भी काफी अच्छा रहेगा | नए साल को मनाने के लिए लोगों में काफी अलग अलग राय दी , काफी लोगों ने कहा की अपने परिवार के साथ नए साल के स्वागत करने के मॉल में मनाएंगे , तो किसी ने कहा की अपने परिवार के साथ घर में रहकर सेलिब्रेट करेंगे |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.