अक्षय कुमार की गुड न्यूज की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, बोले- ब्लॉकबस्टर है फिल्म
ROHIT SHARMA
राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म “गुड न्यूज” आज देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है | फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं | गुड न्यूज आईवीएफ के सब्जेक्ट पर है , सोशल मीडिया पर मूवी को काफी सराहा जा रहा है | लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं , फिल्म में सभी स्टार्स की एक्टिंग भी शानदार बताई जा रही है , लोग फिल्म को 4 स्टार्स दे रहे हैं |
वही इस फिल्म को लेकर टेन न्यूज़ ने दर्शकों से खास बातचीत की | फिल्म गुड न्यूज़ को देखने के बाद प्रीति ने बताया की ये बहुत ही मस्त फिल्म है ,आप सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए , काफी लंबे समय बाद मैंने इतनी अच्छी फिल्म देखी है |
साथ ही उन्होंने बताया की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार ने अच्छी एक्टिंग की है , बाकी स्टार्स भी शानदार हैं , मुझे याद नहीं आखिरी बार मैं इतना कब हंसी थी , ये शानदार है |
दर्शक नेहा ने कहा की गुड न्यूज देखकर हंसी नहीं रुकी , सभी एक्टर्स ने शानदार एक्टिंग की है , ब्लॉकबस्टर है फिल्म | फनी, इमोशनल, एंगेजिंग. गुड न्यूज काफी बड़ी हिट होने वाली है , क्या शानदार फिल्म है , इस फिल्म को मैं दोबारा देखने आऊंगी , क्या कॉमेडी है |
आपको बता दे की फिल्म ‘गुड न्यूज’ की कहानी मुंबई के सोफिस्टिकेटेड कपल वरुण बत्रा और दीप्ति बत्रा की है , जिनकी शादी को सात साल हो चुके हैं लेकिन वे माता-पिता नहीं बन पाए हैं | दोनों काफी सोच-विचार के बाद आईवीएफ से माता पिता बनने के लिए तैयार होते हैं , फिर एंट्री होती है देसी कपल हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनी (कियारा आडवाणी) की. दोनों कपल्स के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते हैं और फिल्म इसी टॉपिक को लेकर गढ़ी गई है |
डायरेक्टर राज मेहता ने फिल्म को बहुत ही क्रिस्प रखा है और खींचा नहीं है. फिल्म के शुरू से लेकर आखिरी तक कॉमेडी का भरपूर टच है. ‘गुड न्यूज’ कहीं भी बैड न्यूज में तब्दील नहीं होती है|
‘गुड न्यूज में एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार ने वरुण का किरदार बढ़िया ढंग से निभाया है और करीना कपूर ने भी शानदार तरीके से उनका साथ दिया है | दोनों बतौर कपल फिल्म में खूब जमे हैं |
अभिनेता दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के देसी कैरेक्टर स्क्रीन पर आते ही कई रंग भर देते हैं , उनका बिंदास अंदाज और डायलॉग भी चेहरे पर हंसी ले आता है | इस तरह एक्टिंग के मामले में इन सभी सितारों ने दिल जीता है |