NOIDA SAMAJWADI PARTY WORKERS PROTESTED AGAINST NOTE BAN AT SECTOR 19

NOIDA ROHIT SHARMA

देशभर में 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट को बंद करने के बाद राजनीतिक पार्टी से लेकर आम आदमी तक परेशान हो गया है एक तरफ देश में कालाधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए योग नोट बंदी का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टी इस मुद्दे को राजनीतिक तरण दे रही है आपको बता दें नोट  बंदी के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के नोएडा कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल का नारा देते हुए जमकर सड़क पर प्रदर्शित किया समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 19 से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के ऑफिस तक रैली निकालते हुए नोट बंदी का विरोध किया वह bsnl चौराहे पर नोट बंदी के खिलाफ जाम लगाकर आक्रोश जाहिर किया पार्टी के कार्यकर्ताओं की मानें नोट बंदी से हाहाकार मच गया है गरीब तबके पर नोट बंदी का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है मजदूर से लेकर किसान भी नोट बंदी का शिकार होता नजर आए वही नोट बंदी की वजह से लगातार होने वाली मौत में आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी आज सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम पर दिया है राष्ट्रपति महोदय से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री के द्वारा न्यूड बंदी को लेकर खत्म किया जाए जिससे गरीब तबके को होने वाली परेशानी दूर हो सके….

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=awesgLnirn0&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.