NOIDA SBI LEARNING CENTRE OPENED CASH EXCHANGE COUNTER FOR SR CITIZEN

NOIDA ROHIT SHARMA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 नवंबर को पूरे भारत में 500 और 1000 के नोटों को प्रतिबंधित कर दिया था जिसके बाद देशभर के बैंक और एटीएम से बाहर लंबी लंबी कतारे लग गई थी वही 2000 के नोट आने से एक तरफ जहां कुछ राहत लोगों को मिल रही है लेकिन atm और बैंकों के बाद नोट बदलने को लेकर और नए नोट निकालने को लेकर अभी भी लाइनें दिख रही है वही लाइन में लगने वाले सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों की सुविधा को देखते हुए sbi बैंक के द्वारा सीनियर सिटीजन को दिव्यांगों के लिए नॉएडा में  एक नया तरीका निकाला है आपको बता दें sbi बैंक की ट्रेनिंग सेंटर जो की सेक्टर-62 में है आप से वहां पर दिव्यांगों और सीनियर सिटीजन के लिए मनी एक्सचेंज की सुविधा रखी गई है यह सुविधा से सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए है , atm और बैंक की लाइन में सीनियर सिटीजन स्कोर और दिव्यांगों को हो रही तकलीफ को देखते हुए sbi के द्वारा यह कदम उठाया गया है इस ट्रेनिंग सेंटर में आने वाले दिव्यांगों और सीनियर सिटीजन के लिए कुर्सियां बिछाई गई है वही पानी पीने पर चाय की व्यवस्था की गई है  जिससे कि सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को कोई तकलीफ ना हो , वही लाइन में लगने वाली समस्या से निजात मिल सके। ..  वही मनी एक्सचेंज कराने आए सीनियर  सिटीजंस की माने तो उनको sbi के द्वारा की गई नोएडा में यह सुविधा काफी रास आ रही है सीनियर सिटीजंस का यह भी कहना है कि घंटो की लाइन में लगने से अच्छा है कि सेक्टर 62 के sbi ट्रेनिंग सेंटर में आकर अपने मनी को एक्सचेंज करवा सकते हैं… वही नॉएडा के सभी एसबीआई बैंक और एटीएम पर नोटिस लगाया जाएगा जिससे की सीनियर सिटीजन जागरूक हो बिना लाइन में लगे यहाँ पर आकार पैसे को बदल सके।

vlcsnap-2016-11-19-19h09m31s142

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=5ZH1Xr1j0Ws&w=560&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.