नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए ठक-ठक गैंग के दो बदमाश

Lokesh Goswami Ten News

नॉएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने ठक ठक गैंग के 2 लोगो को मोबाइल व अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों लोगो को हरिदर्शन चौकी के पास सेक्टर 11 से किया गिरफ्तार साथ ही बताया कि अपने गैंग के साथ मोटरसाइकिल में घूम घूम कर गाड़ी को पंचर कर गाड़ी रुक जाती है फिर वादी का ध्यान भटका के गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे बैग को चुरा लेते हैं यह गैंग दिल्ली में एनसीआर काफी घटनाओ को अंजाम दे चूका है।

दिवाली से पहले दिल्ली बुराड़ी में इस गैंग द्वारा एक i10 कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे बैग में ₹60 लाख रुपए निकाल लिए थे गैंग के पांच सदस्यों ने आपस में मिलकर पैसे बांट लिए थे यह मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं वह अभी हाल में मदनगीर थाना अंबेडकर नगर दिल्ली में रहते हैं दिल्ली में रहकर यह नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

फरार लूटेरो की गिरफ्तारी कर रुपए बरामद के प्रयास भी किए जा रहे हैं। जिनकी पहचान 1- सिल्वा पुत्र पनीर ,2-पनीर पुत्र मारी अप्पा निवासीगण मदनगिरी थाना आम अम्बेडकर नगर दिल्ली इनके के कब्जे से 3 किलो गांजा बरामद एक मोटरसाईकिल अपाची UP 16 BA 8607

Leave A Reply

Your email address will not be published.