नोएडा : सेक्टर 12 की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख में तब्दील, इससे पहले दुकानों में हुई थी चोरी
Abhishek Sharma
नोएडा के सेक्टर 12 स्थित शिमला मार्केट में एक स्टेशनरी की दुकान में रविवार सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियों के साथ फायर कर्मी मौके ओर पहुंचे और आधे घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुरुआत जांच में ऐसा प्रतीत हुआ है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हैं।
जिस वक्त दुकान में आग लगी आसपास की दुकानें बंद थी। इससे घटने में किसी के घायल होने की सूचना नहीं हैं। स्टेशनरी की दुकान में रखा सामान जरूर जलकर खाक हुआ है।
आग आसपास की दूसरी दुकानों को चपेट में लेती इससे पहले ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
वहीं इस बारें सेक्टर 51 आरडब्लयूए के अध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, यह वही मार्केट है जिसमें 2 दिन पहले रात में ताले टूटे थे और आज एक दुकान में आग लग गई।
व्यापारी बद से बेहाल है, धंधा बिल्कुल चौपट व मंदा है और ऊपर से चोरी व आग लगने की घटनाओं से व्यापारियों की कमर टूट चुकी है।
