नॉएडा के युवा सामजसेवी रंजन तोमर इंडया युथ फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त

Rohit Sharma | Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

नॉएडा शहर के युवा समाजसेवी एवं न्यायालय के अधिवक्ता रंजन तोमर को आज ‘इंडिया यूथ फाउंडेशन का उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। , आपको बता दे कि युवाओं द्वारा युवाओं के लिए बनाई गई यह संस्था उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित करने एवं कार्य करने हेतु कई वर्षों से संघर्षरत है। , संस्था के संस्थापक संकल्प शुक्ला ने यह नियुक्ति की एवं तोमर को संस्था और समाज के लिए कार्य करते रहने पर बधाई दी ! तोमर के साथ अन्य राज्यों के प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी भी नियुक्त किये गए। , उत्तर पूर्वी राज्यों का ज़िम्मा लवली सरकार को दिया गया , जबकि मनोज मिश्रा को गुजरात का प्रभारी बनाया गया। , निहाल शर्मा को छत्तीसगढ़ , रतन लुबाना को चंडीगढ़ , हरियाणा एवं पंजाब का प्रभारी दायित्व दिया गया है !

गौरतलब है कि रंजन तोमर आर टी आई एक्टिविस्ट भी हैं , एवं युवाओं को देश भक्ति से जोड़ने के लिए सदा प्रयासरत रहते हैं , रंजन तोमर ने यूथ लीडर्स ऑफ़ नॉएडा एवं नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) का गठन कर सैंकड़ो सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया। ,रंजन तोमर की हाल ही में आई पुस्तक ‘ऐ कॉमन इंडियंस गाइड टू द आर टी आई एक्ट ,2005 ‘ ने देश में सूचना के अधिकार अधिनियम के बारे में आसान जानकारी उपलब्ध करवाकर धूम मचा रखी है। , साथ ही रंजन तोमर समाजसेवा , पर्यावरण संरक्षण , शिक्षा एवं लोकतंत्र सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत हैं ! नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ भी सूचना का अधिकार कानून का इस्तेमाल कर समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कर चुके है। रंजन तोमर ने बताया कि यह पद उनके लिए ख़ुशी की बात ज़रूर है परन्तु उससे ज़्यादा ज़िम्मेदारी भी है जिसे निभाने में और ज़्यादा आनंद की अनुभूति होगी !

Leave A Reply

Your email address will not be published.