स्वामी प्रसाद मौर्या का नोएडा के व्यापारियों ने चाँदी का मुकट पहनाकर स्वागत किया
PHOTO.VIDEO- LOKESH GOSWAMI
STORY BY- JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा में व्यापारी सम्मेलन का उद्धघाटन यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया | इस अवसर पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने प्रदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी व्यपारियो को जो भी समस्याओं से वंचित रहे गए है उन सभी समस्याओं से जल्द ही निजात दिलाई जाएगी | वही व्यपारियो को नए कारखाने खोलने के लिए योजनाए लायी जाएगी | साथ ही मजदूरों के लिए नए रोजगार मुहैया कराए जाएंगे,| साथ ही यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना है की नोएडा में व्यपारियो के लिए नई योजनाए के बारे में जानकारी देना है वही दूसरी तरफ स्वामी प्रसाद मोर्या ने कानून व्यवस्था के बारे कहा कि पिछली सरकारों की वजह से कानून व्यवस्था काफी खराब हो गयी थी पर सूबे में अब योगी जी की सरकार आ गयी है कानून व्यवस्था में काफी सुधार हो रहा है मगर विपक्ष के लोग कानून व्यवस्था को खराब करने का काम कर रहे है और जो भी मजहब , राजनीतिक दंगे हो रहे है उनमें विपक्ष पार्टी के लोगो का हाथ है और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे है | वही सूबे के सीएम योगी जी कानून राज कायम करके रहेंगे , और अपराधी कितना भी बड़ा क्यो ना हो उसको बक्सा नही जायेगा।