NOIDA WOMAN ABDUCTED BY FIRXE AND LAKHS OF RUPEES LOOTED

NOIDA ROHIT SHARMA

दिल्‍ली से सटे नोएडा के सेक्टर 93 में नकाबपोश दो बदमाशों ने असलहे के बल पर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश घर से लाखों की ज्वैलरी, डेढ़ लाख रुपये नकदी के अलावा अन्य सामान लूट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली फेज दो क्षेत्र का है। नवादा बिहार निवासी राजेश कुमार श्रमिक कुंज सेक्टर 93 में पत्‍‌नी के साथ रहते हैं। वे फेज टू स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार शाम के समय वह आफिस में थे। पीड़ित के अनुसार मंगलवार शाम घर पर उनकी पत्‍‌नी अकेली थी। रात करीब सवा आठ बजे असलहे से लैस नकाबपोश दो बदमाश घर में घुसे। बदमाशों ने उनकी पत्‍‌नी को बंधक बना लिया। बाथरूम का लाइट छोड़कर घर की सारी लाइट बंद कर दी। बदमाशों ने महिला की पहनी ज्वैलरी उतरवा ली। बाद में चाबी की मांग की। देर होने पर उससे मारपीट भी की। पीड़ित के अनुसार बदमाश घर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी और लाखों रुपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए।

vlcsnap-2016-06-22-13h13m44s511

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3sFyHM8Je-E&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.