बरौला अग्निकांड में हुआ सबकुछ तबाह तो नोएडा के जागरूक नागरिकों ने जगाई मानवता की अलख

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

नोएडा :– बरौला की झुग्गियों में कल देर रात लगी भीषण आग में अपना सबकुछ गंवा बैठे लोगों के लिए आज की सुबह बेहद खौफ़नाक थी। सर की छत, राशन, कपड़े, कमाई सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। नीचे अग्नि और ऊपर सूर्य का प्रकोप झेलते इन परिवारों को नहीं पता था कि अब अगला भोजन कहां से नसीब होगा, या होगा भी या नहीं।

पर इन सब लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन कर तुरंत पहुंच नोएडा के सामाजिक कार्यकर्ता। टेन न्यूज नोएडा वॉट्सएप ग्रुप पर लोगों की परेशानी का एक मैसेज देखते ही नोएडा सेंचरी अपार्टमेंट निवासी पवन यादव तुरंत भोजन की व्यवस्था में जुट गए। उम्मीद की अलख जली तो लोग हाथ बंटाने पहुंच गए।

दोपहर दोपहर 1.30 से 3 बजे तक भोजन पानी का वितरण किया गया तथा शाम के लिए भी व्यवस्था शुरू कर दी गई। प्रदीप वोहरा, धर्मेंद्र शर्मा, उमाशंकर शर्मा, विक्रांत चौधरी आदि इस दौरान विशेष सहयोग के लिए उपस्थित रहे।

टेन न्यूज अनुरोध : इन समाजसेवियों द्वारा कल के भोजन के साथ – साथ, कपड़ा – चद्दरों की भी व्यवस्था की जा रही है । किसी प्रकार का सहयोग देने के इक्छुक लोग पवन यादव जी से 8010027949 पर संपर्क कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.