मानव पुर्त न्यास संस्था नोएडा ने कड़ाके की ठंड में बांटे 100 कम्बल
PHOTO.VIDEO.STORY-JITENDER PAL-TEN NEWS ( 04/01/2018)
नोएडा : आजकल इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर रात गुजारने वाले बेसहारा लोगो को काफी तकलीफ से गुजरना पड़ता है । इन बेसहारा लोगो के पास तो ना तो सर पर छत होती है और सर्दी से बचने के लिए कपड़े । और बहुत कम ही लोग होते है जो इन जैसे लोगो की सहायता के लिए आगे आते है । ऐसे ही एक संस्था है जो बेसहारा, गरीब लोगो को समय समय पर सहयता करती है । हम बात कर रहे है मानव पूर्त न्यास, संस्था की । जो पिछले कई वर्षों से बेसहारा व गरीब लोगों के लिए समय समय पर तन के कपड़े से लेकर रोजगार तक की सहयता करती है ।
मानव पूर्त न्यास संस्था ने नोएडा के सेक्टर 31 में गरीब व बेसहारा लोगो 100 कंबल बाटे । लगभग 100 लोगों इस अवसर पर लाभान्वित हुए। इस अवसर मानव पूर्त न्यास की चैयरपर्सन श्रीमती उषा ठाकुर, अध्यक्षा श्रीमती छाया राय, के साथ कई वरिष्ठ लोग शामिल थे । और साथ ही मौके पर महासचिव श्रीमती शारदा सिंघल, वारिश्ठ उपाध्यक्ष लता मिश्रा, उपाध्यक्ष लोकेश कश्यप, कविता कश्यप, कोषाध्यक्ष रामा कांत गर्ग, सचिव अनिता निगम, महेन्द्र कटारिया, सह सचिव शिवानी शरद, काउन्सिलर दीपा मेहता उपस्थित रहे। इस मौके पर मानव पूर्त न्यास द्वारा अतिथियों को भी निमंत्रण दिया गया था। जिसमें झारखंड पर्यटन प्रकोष्ठ भाजपा की श्रीमती राज शीला सिंह, रैडिसॉन mbd होटल से अभिषेक सक्सेना, जीतू यादव, मनीष, स्नेहिल एवं वंदन जी इत्यादि उपस्थित रहे।