एचएमडी ग्लोबल ने आज दिल्ली में नया स्मार्टफोन नोकिया 2.2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 5.71 इंच की बड़ी स्क्रीन, फेस अनलॉक फीचर और 3000एमएएच बैटरी के साथ एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।
खासबात यह है कि ब्लैक और स्टील कलर में पेश किए गए नोकिया 2.2 की सेल भारत में 11 जून से शुरू होगी। इसके 2GB/16GB वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये और 3GB/32GB वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है।
नोकिया 2.2 मोबाइल फोन लॉन्च करते हुए नोकिया मोबाइल कंपनी के उपाध्यक्ष अजय मेहता ने बताया कि इस फोन में 5.71 इंच का डिस्प्ले दिया गया है , जिसका रेजॉलूशन 1520×720 पिक्सल है। टियरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। नोकिया 2.2 को दो वेरियंट – 2GB रैम+ 16GB स्टोरेज और 3GBरैम + 32GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।
साथ ही उनका कहना है कि फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटोएचडीआर और लो लाइट इमेज फ्यूजन जैसी टेक्नॉलजी से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो फेस अनलॉक फीचर के साथ है ।
आपको बता दे कि नया फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा और जल्द ही इसके लिए एंड्रॉयड क्यू अपडेट भी जारी किया जाएगा। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। बात की जाए डिजाइन की तो रिफ्लेक्टिव फिनिशिंग के साथ नोकिया 2.2 को पोलिकार्बोनेट से तैयार किया गया है , फोन में एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.