ग्रेटर नोएडा में हॉस्टल के खाने में निकला मीट, छात्रों ने कहा,”धर्म कर दिया भ्रष्ट
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक हॉस्टल में बने खाने में छोटे चावल में मीट निकलने पर छात्रों का गुस्सा भड़क गया। कुछ छात्रों ने यहां तक कह दिया है- ‘इससे तो हमारा धर्म ही भ्रष्ट हो गया?’
पूरी घटना रविवार रात की है। वहीं नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित इस हॉस्टल के मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्टल में रविवार रात को खाने के दौरान कुछ छात्रों ने पाया कि खाने के चावल में मीट है।
इस पर उन्होंने अन्य साथी छात्रों को जानकारी दी तो हंगामा शुरू हो गया। वहीं, मेस के छोले चावल में मीट मिलने पर छात्रों ने बवाल कर दिया और धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, नाराज छात्रों ने हॉस्टल के बाहर जमकर हंगामा किया।
वहीं, सूचना पर पहुंची ग्रेटर नोएडा पुलिस ने छात्रों को समझाबुझाकर मामले को शांत और कार्रवाई की बात कही।बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर नाराज छात्र शांत हुए।