कारगिल विजय दिवस के मौके पर टेन न्यूज ने लोगों से की बातचीत, दिया ‘एक संदेश भारतीय सेना के नाम’
ABHISHEK SHARMA/ JITENDER PAL- TEN NEWS
(26/07/2019) 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को अपने कब्जे में लिया था। देश आज कारगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ बना रहा है। 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़ कर तिरंगा फहराया था। हालांकि इस जंग में हमने देश के कई बहादुर जवान खोए थे।
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस माना जाता है। कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ। इसमें भारत की विजय हुई, इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान के लिए मनाया जाता है। 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद कई सैन्य संघर्ष होता रहा । दोनों देशों में परमाणु परीक्षण के कारण तनाव और बढ़ गया था। स्थिति को शांत करने के लिए दोनों देशों ने फरवरी 1999 में लाहौर में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।
जिसमें कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का वादा किया था । लेकिन पाकिस्तान अपने सैनिकों को और अर्धसैनिक बलों को छुपाकर नियंत्रण रेखा के पार भेजने लगा और इस घुसपैठ का नाम ‘ऑपरेशन बद्र’ रखा था। इसका मुख्य उद्देश्य कश्मीर और लद्दाख के बीच की कड़ी को तोड़ना और भारतीय सेना को सियाचिन ग्लेशियर से हटाना था। पाकिस्तान यह भी मानता है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के तनाव से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में मदद मिलेगी।
कारगिल विजय दिवस के 20वीं वर्षगांठ के मौके पर नोएडा स्थित ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल के वर्ल्ड ऑफ वंडर्स में कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ को अनोखे तरह से मनाया गया। इस दौरान यहां पर इंडिया गेट की प्रतिमा बनाई गई जहां पर लोग बढ़-चढ़कर फोटो खिंचवाने में लगे हुए थे और कारगिल विजय दिवस के बारे में पूरी कहानी एक बोर्ड पर लिखी हुई है जिसको लोग पढ़कर प्रेरित हो रहे थे और भारतीय सेना के प्रति उनका सम्मान और बढ़ा हुआ दिखाई दिया।
इस दौरान टेन न्यूज़ ने यहां पर आए लोगों से बातचीत की और भारतीय सेना के नाम उनका संदेश जाना।
लोगों को कहना है कि कारगिल विजय दिवस भारत के लिए बेहद सम्मान का दिन है। आज के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को कारगिल से खदेड़ कर अपना कब्जा स्थापित किया था । इस दौरान भारत के करीब 527 सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। लोगों का कहना है कि भारतीय सेना पर हमें बेहद गर्व है और सेना की वजह से ही हम लोग अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं । उसके लिए हम भारतीय सेना का बार बार धन्यवाद करते हैं।
लोगों का कहना है कि 20 वर्ष पुरानी भारतीय सेना और अब की सेना में बहुत फर्क है। अब भारतीय दुनिया की ताकतवर सेनाओं में से एक है और पाकिस्तान को हम मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं। हालांकि पाकिस्तान अब कारगिल जैसी गलती फिर से नहीं दोहराएगा, क्योंकि जब भी पाकिस्तान ने भारत पर आक्रमण किया है तो उसे मुंह की खानी पड़ी है।
उनका मानना है कि जो भी भारत के बारे में सोचता है वह एक सैनिक से कम नहीं है और हमारी सेना लगातार विजय हासिल कर रही है लोगों का कहना है कि 14 फरवरी 2019 को भी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें हमारे करीब 44 जवान शहीद हुए थे और उसका बदला हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक करके दिया था अब भारत हार मानने वाले देश में से नहीं हैं जो भी भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा उसकी आंखें हमारी सेना नोंच लेगी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.