पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , एक घायल एक फरार

Lokesh Goswami Ten News

नोएडा में बदमाशों के कहर को देखते हुए पुलिस ने धरपकड़ करनी शुरू कर दी है । आपको बता दे कि नोएडा 58 थाना क्षेत्र के डी पार्क एरिया उस समय गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

दरअसल नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने इनपुट के आधार पर चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो अभियुक्तों को रोका तो पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । जिसके बाद पुलिस ने
जबाबी फायरिंग में एक रवि नाम के बदमाश को पैर में गोली लग गई जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इसका एक साथी हल्दर फरार हो गया ।

वही पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग जारी है। वही पुलिस ने एक पल्सर बाइक, एक अदद असलाह सहित कुछ कारतूस बरामद किए है।

वही दूसरी तरफ पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रवि पर आधा दर्जन से ज्यादा कैश लूट के मुकद्दमे नोएडा के कई थानों में दर्ज है और यह वांछित भी चल रहा था। वही पुलिस इनका और भी आपराधिक इतिहास खंगलाने में जुटी हुई है।

वही इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि थाना 58 पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी , वही चेकिंग के दौरान ये बाइक बदमाश भागने की कोशिश कर रहे थे , जिसको पुलिस ने रोकने की कोशिश की । जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी । वही फायरिंग के बाद थाना 58 पुलिस ने जवाबी फायरिंग की , जिसमे एक रवि नाम का बदमाश घायल हो गया , साथ ही एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया , जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.