One Day National Conference on Sports & physical Education at Amity University

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

एमिटी विश्वविधालय  में ‘‘खेल एंव शरीरिक शिक्षा ’’ वि-ुनवजयाय पर तृतीय रा-ुनवजयट्रीय सम्मेलन का आयोजन छात्र छात्राओं के लिए आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन एमिटी स्कूल आॅफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस सांइसेस द्वारा ‘‘खेल एंव शरीरिक शिक्षा -कौशल  विकास एंव महिला सशक्तीकरण ’’ वि-ुनवजयाय पर तृतीय रा-ुनवजयट्रीय सम्मेलन का आयोजन एफ थ्री ब्लाक सभागार, एमिटी विश्वविधालय में किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ भारतीय खेल प्राधिकरण की एक्जीक्यूटिव निदेशिका डा रचना गोविल, नई दिल्ली के एसोसिएशन  आॅफ इंडियन यूनिवर्सीटी के ज्वांइट सेक्रेटरी डा गुरदीप सिंह, नेशनल इंस्टीटयूट आॅफ ओपन स्कूलींग की डिप्टी डायरेक्टर एकेडमिक डा संध्या कुमार, फिटनेस 365 के सीईओ श्री सुजित पाणिग्रही, एमिटी विश्वविधालय  की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर षुक्ला एंव एमिटी स्कूल आॅफ फिजिकल एजुकेशन  एंड स्पोर्टस सांइसेस की निदेशिका डा कल्पना षर्मा द्वारा पारंपरिक दीप जलाकर किया गया। सम्मेलन के उपरंात एमिटी विश्वविधालय के छात्रा छात्राओं हेतु आत्मरक्षा कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें ताइक्वांडो फेडरेशन आॅफ उत्तराखंड के श्री अभिषेक, श्री विजय एंव श्री प्रमोद ने छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीके सिखाये। इस कार्यशाला में एमिटी विश्वविधालय के विभिन्न संस्थानों के सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.