गलगोटिया विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना एवमं यूनिसेफ के द्वारा ऑनलाइन जागरूकता वेबिनार का आयोजन

Galgotias Ad

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सहयोग और राष्ट्रीय सेवा योजना एवमं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर डाॅ0 मुन्ना तिवारी, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशानुसार में एक आॅनलाईन जागरूकता वेबिनार का आयोजन किया गया।यह एक प्रदेश स्तरीय वेबिनार था। जिसमें उत्तर-प्रदेश के डिप्टी सी0 एम0 दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय सेवा इंडिया के डायरेक्टर सौरभ साह,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी उत्तर-प्रदेश डाॅ0 अंशु माली एवमं राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर-प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 अशोक श्रोती एवमं प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में गलगोटियाज विश्वविद्यालय गौतमबुद्ध नगर के 400 से अधिक स्वयं सेवक और छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कोरोना से बचने के उपायों पर विचार विमर्श हुआ।जिसमें निम्न उपायों पर विशेष रूप से विचार किया गया। जैसे सामूहिक दूरी, मास्क, का प्रयोग निरंतर साबुन से हाथ धोना आदि महत्वपूर्ण बातों के बारे में छात्रों को बारीकी से बताया गया। गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ0 प्रिति बजाज ने इस वेबिनार में सामिल प्रतिभागीयों की प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में डाॅ0 विजय कुमार कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना गलगोटिया विश्वविद्यालय डाॅ0 देव व्रत तिवारी, डाॅ0 अमबरीन अहमद, डाॅ0 निरंजन कौशिक, डाॅ0 दिलीप कुमार, सुनील कुमार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना गलगोटिया विश्वविद्यालय के साथ सभी छात्रों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.