नोएडा-दिल्ली बाॅर्डर पर पुलिस सख्त, अब सिर्फ पास वालों को मिलेगी एंट्री

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही में ढील बरतने की जगह पुलिस-प्रशासन ने सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी है। बगैर पास अब नोएडा पुलिस दिल्ली भी नहीं जाने देगी।

चिल्ला कट बॉर्डर पर शनिवार को पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी। अन्य सीमाओं पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं, चेकिंग की वजह से बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर सख्ती और ज्यादा बढ़ाने का फैसला लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नोएडा की सीमाएं सील हैं, लेकिन दिल्ली की सीमाएं खुलने की वजह से लोग बेवजह दिल्ली जा रहे हैं।

वापसी में चेकिंग के दौरान पास न होने पर विवाद बढ़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए बॉर्डर पर दिल्ली जाने वालों की चेकिंग नोएडा पुलिस करेगी। बिना पास दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चिल्ला बॉर्डर पर शनिवार को इस तरह की सख्ती शुरू कर दी गई। हालांकि, दिल्ली से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान लंबा जाम लग गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.