TO OPPOSE STAY ON DND TOLL FREE HC JUDGEMENT WE HAVE FILED CAVEAT : CAPT VIKAS GUPTA

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

हाई कोर्ट के द्वारा कल डीएनडी को फ्री करने के आदेश दिए थे जिसमे कल शाम सभी सामाजिक संगठन ने डीएनडी पर पहुच कर ख़ुशी जाहिर की थी और कहा की डीएनडी जनता के खून पसीने की कमाई को हड़प रहा है। .. जिसके बाद नॉएडा की मौलिक भारत के ट्रस्टी कैप्टिन  विकास गुप्ता ने आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में केविएट अर्जी दायर की है उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि लंबी लड़ाई के बाद नोएडा और एनसीआर की जनता को डीएनडी टोल ब्रिज कम्पनी की लूट से इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राहत दी है ! मौलिक भारत ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया है कि उनके पास  डीएनडी लूट के सारे प्रमाण है तथा उनको सुने बगैर टोल कंपनी को कोई स्टे या राहत नहीं दी जाय…….. वही डीएनडी कंपनी की तरफ हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज एसएलपी डाली गयी। .. अब फैसला सुप्रीम कोर्ट पर टिका है की आगे क्या डीएनडी ऐसे ही फ्री रहेगा या सुप्रीम कोर्ट डीएनडी को राहत दे सकता है। ..

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=5W-ldaHaOAw&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.