दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 24 घण्टे के अंदर 2 हज़ार लोगों का काटा चालान , नियमों का किया था उल्लंघन

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाकर 2 हज़ार लोगों के चालान काटे , ये चालान उन सभी लोगों के काटे , जिन्होंने कोरोना से सम्बंधित नियमों का पालन नही किया था ।

 

आपको बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार नियम कानून बनाए थे , जिससे संक्रमण फैले नही , साथ ही कानून बनने पर लोगों के अंदर डर बैठे , जिससे कोरोना की चपेट में ज्यादा लोग न आ सके ।

 

दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 महामारी के रोकथाम से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 24 घण्टे के अंदर करीब 2000 चालान काटे। दिल्ली पुलिस के आंकड़े के अनुसार 1856 चालान ऐसे लोगों के काटे गए जिन्हें बिना मास्क के पाया गया।

 

जबकि तीन का थूकने पर और 117 का चालान सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर काटा गया।अधिकारियों के अनुसार विभिन्न उल्लंघनों को लेकर 2026 चालान काटे गए।

 

संकलित आंकड़े का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि 15जून से अबतक 4,23,762 चालान मास्क नहीं पहनने पर, 3,093 चालान थूकने और 33,301 चालान एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर काटे गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.