प्रदूषण फैलाने वालों पर प्राधिकरण-प्रशासन सख्त, लगाया लाखों का जुर्माना

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

औद्योगिक क्षेत्र नोएडा में खुले में निर्माण सामग्री रखने और वायु प्रदूषण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ₹2,42,000 का जुर्माना लगाया गया था। इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पानी टैंकरों से नोएडा में 113.80 किलोमीटर सड़क पर पानी का छिड़काव कराया गया।

उन्होंने बताया कि नोएडा में विभिन्न स्थानों से 280 टन मलबे को हटाया गया है। उनका कहना है कि लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सड़क मार्गों पर 248 किलोमीटर सड़क में मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों से सड़कों की सफाई कराई गई। इसके अतिरिक्त किलोमीटर सड़कों की रात्रि में धुलाई कराई गई।

उप जिला अधिकारी जेवर राजीव राय ने बताया कि ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है। हालांकि उनके चालक भाग गए। उन्होंने बताया कि जेवर एक्सप्रेसवे के पास कुछ ट्रक बालू लेकर जा रहे थे। सभी ट्रक ओवरलोड थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.