न्यू इयर पर हुड़दंगियों से परेशान रही पुलिस।

ग्रेटर नोएडा। पुराने साल को अलविदा और नए साल के स्वागत में मनाए गए जश्न पर ग्रेटर नोएडा में हर तरफ पुलिस का कड़ा पहरा रहा। तमाम चैकसी के बावजूद ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में हुड़दंगियों ने सेक्टर निवासियों के साथ पुलिस को खूबर परेशान किया।
न्यू इयर को लेकर ग्रेटर नोएडा में भी कई स्थानों पर पार्टी का आयोजन किया गया था। रेडिसन ब्लू, जिमखाना, क्राउन प्लाजा सहित कई स्थानों पर देर रात तक जश्न का माहौल रहा। इस पार्टी के दौरान कोई घटना न हो, इसे लेकर ग्रेटर नोएडा की पुलिस काफी चैकन्ना थी। पुलिस बुधवार की सुबह से ही फील्ड में उतर गई और शाम को पूरी प्लान के साथ एक-एक सेक्टरों को कवर किया। देहात क्षेत्र में लगी पीसीआर और यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगी मोबाइल वैन को भी परीचैक, जगत फार्म, सीएम मार्केट, अल्फा कमर्शल बेल्ट, सूरजपुर जैसे प्रमुख स्थानों पर लगा दिया गया था। एसपी देहात डॉक्टर ब्रिजेश कुमार, सीओ हरेंद्र सिंह, सूरजपुर के इंस्पेक्टर होम सिंह यादव और कासना के इंस्पेक्टर समरजीत सिंह रात 2 बजे तक फील्ड में रहे और शहर में होने वाली एक एक गतिविधियों पर नजर रखे रहे। पुलिस की चैकसी के कारण कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई, लेकिन पुलिस को हुड़दंगियों ने खूब दौड़ाया। रात करीब 10 बजे डेल्टा वन सेक्टर के ई ब्लाक में कुछ स्टूडेंट शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा करने लगे। लोगों ने सीओ को कॉल् करके सूचना दी और कुछ मिनट में ही पीसीआर मौके पर पहुंच गई। इसी तरह अल्फा 2 सेक्टर में एनपीसीएल के पास डीजे की धुन पर 1 बजे रात तक स्टूडेंट्स ने डांस किया। बीटा 1 और बीटा 2 में स्टूडेंट्स ने हुड़दंग मचाया, जहां पहुंच कर पुलिस ने मामले को संभाला। सीओ फर्स्ट हरेंद्र सिंह ने बताया कि कहीं पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई। हुड़दंगियों से पुलिस को परेशानी जरूर हुई। पीसीआर को पूरी रात गश्त लगानी पड़ी। हालांकि शराब के नशे में देर रात पकड़े गए लोगों को समझा बुझाकर घर भेजा गया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.