जिले के बच्चे मेरठ बालगृह में ही रहेंगे

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। मेरठ में बालगृह में रहने वाले जिले के अपराधी नाबालिग बच्चे अभी वहीं रहेंगे। जिले में किराए की अभी बिल्डिंग नहीं मिली है और निर्माणाधीन बालगृह को तैयार होने मे अभी तीन महीने और लगेंगे। इसलिए बच्चों को वहीं रखने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि मेरठ में स्थित बाल गृह में गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर जिले के अपराधिक बच्चे रहते हैं। बीते माह पेशी पर आए बुलंदशहर के कुछ बच्चों ने खाना न मिलने पर एक सिपाही की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद शासन ने सभी जिलों को अपने बच्चों का अपने जिले में ही रखने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद बुलंदशहर और गाजियाबाद के बच्चों को किराए पर बिल्डिंग में रख दिया गया है, लेकिन अभी गौतमबुद्ध नगर जिले के बच्चे मेरठ में ही हैं। जिले के 44 बच्चे मेरठ बालगृह में हैं, जिन्हें नोएडा में निर्माणाधीन बाल गृह के तैयार होने के बाद रखा जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी बालगृह को मार्च तक बनाकर देने की बात कही है। इसलिए तीन महीने के लिए किराए की बिल्डिंग नहीं ली जा रही है। अथॉरिटी से लेटर भेज कर बालगृह को समय से बनाकर देने का अनुरोध किया जाएगा। ताकि जिले के बच्चों को यहां रखा जा सके।

Comments are closed.