कम्प्युटराइज्ड राशन कॉर्डों का वितरण शुरू
ग्रेटर नोएडा। जिले में कम्प्युटराइज्ड राशन कार्ड गुरूवार से उपभोक्ताओं को मिलने शुरू हो गए। लम्बे इंतजार के बाद न्यू इयर पर जिलाधिकारी चंद्रकांत ने कलेक्ट्रेट में गुरूवार को 7 लोगों को कम्प्युटराइज्ड राशन कॉर्ड बांट कर इसकी शुरूआत की।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी 2 बीपीएल, 2 अन्त्योदय और 1 एपीएल का कार्ड बांटा। उन्होंने बताया कि आपूर्ति विभाग 3 लाख 5 हजार 400 नए राशन कार्ड वितरित किउ जाएंगे। इसके सापेक्ष 2 लाख 93 हजार 278 राशन कार्डो की फीडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है और 20 हजार राशन कॉर्ड ब्लॉकों को बांटने के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। डीएम ने का कहना है कि अंत्योदय राशन कार्ड निशुल्क दिया जाएगा, जबकि बीपीएल पर 5 और एपीएल 10 रूपये का शुल्क लिया जाएगा। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी अवशेष राशन कॉर्डों की प्रिंटिंग समय से कराकर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस मौके पर सीडीओ माखनलाल गुप्ता, डीएसओ विनय कुमार, डीआईओ पवन मंगलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.