जन क्रांति समाज पार्टी के कार्येकर्ताओ ने कुलभूषण जाधव की माँ-बेटी के अपमान के विरोध में फूंका पाकिस्तान का पुतला
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS ( 03/01/18)
नॉएडा : पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण यादव की पत्नी एवं उनकी माता के साथ पाकिस्तान में हुए दुर्व्यवहार को लेकर एक निजी राजनीतिक पार्टी ने नोएडा के सिटी मजिस्ट्रैट कार्यालय पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए अपना रोष प्रकट किया।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी एवं उनकी माता उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी मिलने के समय पाकिस्तान अधिकारियों ने अपने शासन के निर्देश पर यादव की पत्नी एवं उनके माता के कपड़े धोते उतरवा लिए इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उनके सुहागन प्रतीक बिंदिया मंगलसूत्र भीम निकलवा लिए पाकिस्तान सरकार का ही है व्यवहार गौरवान्वित है असामान्य व्यवहार करने से देशवासियों के साथ ही साथ मेरी पार्टी कार्यकर्ताओं रोष प्रकट करने के लिए आज नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पाकिस्तान सरकार के विरोध प्रदर्शन का पुतला दहन करें और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपते हुए मांग करते हैं कि भारत सरकार द्वारा की ओर से पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कार्रवाई करें।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.