एनडीआरएफ मेडिकल कैंप का विधायक पंकज सिंह ने किया उद्घाटन

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

8वीं बटालियन NDRF मैं दिनांक 13. 5. 2017 को सेक्टर 10 नोएडा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय पंकज सिंह विधायक नोएडा द्वारा किया गया मुख्य अतिथि का स्वागत बटालियन कमांडेंट श्री ए के श्रीवास्तव द्वारा किया गया माननीय पंकज सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी क्षमता वह मानव जीवन की रक्षा में कर्तव्य निष्ठा के लिए जाना जाता है. एनडीआरएफ ही एक ऐसा बल है जो देश में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर तुरंत बचाव और राहत कार्य करता है.आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर से इलाके के लोगों को काफी फायदा हुआ है. इससे पहले NDRF गाजियाबाद से 70 से 75 पदाधिकारियों का दल सुबह 8:00 बजे नोएडा पहुंचा जिसमें चार पुरुष एवं दो महिला डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट एएनएम पैरामेडिकल राहत एवं बचाव कर्मी शामिल थे NDRF के डॉक्टरों द्वारा नोएडा सेक्टर 10 के साथ-साथ नजदीक के लोग लोगों का चेकअप एवं उपचार करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई. राहत एवं बचाव दल की टीम द्वारा लोगों को फर्स्ट एड फ्रैक्चर घायल व्यक्तियों को ले जाने के तरीके एवं सीपीआर का डेमोस्ट्रेशन देकर जानकारी दी और सर्च एंड रेस्क्यू विवरण एवं बारे में काम आने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. NDRF की मेडिकल टीम द्वारा लगभग 1050 लोगों को उपचार दिया गया. बटालियन कमांडेंट PK श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आर्थिक रुप से काफी दुर्बल एवं कमजोर है वह अस्पताल में जाकर अपना एवम अपने परिवार का उपचार नहीं कर पाते ऐसे लोगों एवं उनके परिवार के लिए के NDRF द्वारा शिविर लगाया गया था. इस दौरान माननीय पंकज सिंह विधायक नोएडा एवं स्थानीय लोगों द्वारा Ndrf ने किए गए डेमोस्ट्रेशन एवं चिकित्सा शिविर की काफी सराहना की गई.


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.