गौतमबुद्धनगर में हुआ आरटीसी की पासिंग आउट परेड का आयोजन, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया आयोजन
Ten News Network
नोएडा : शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों का 6 माह का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा सभी आरक्षियों को सत्य और निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
सभी रिक्रूट आरक्षियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए 4 अलग-अलग टोलियों में विभाजित होकर परेड में भाग लिया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने परेड की सलामी ली व परेड में भाग लेने वाले सभी रिक्रूट आरक्षियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के परिजनों हेतु जूम एप के माध्यम से परेड देखने की विशेष व्यवस्था की गई थी। जिससे सभी रिक्रूट आरक्षियों के परिजन घर पर सुरक्षित रहते हुए परेड देख सके, पुलिस कमिश्नर द्वारा की गई इस व्यवस्था के कारण रिक्रूट आरक्षियों के परिजन इससे जुड़े और इस गौरवान्वित क्षण का हिस्सा बन सके।
