गौतम बुद्ध नगर : मरीजों के लिए एक फोन पर मिलेगी निशुल्क कैब, लेकिन जरूरी हैं यह बातें

Abhishek Sharma

Noida (28/04/2020) : नोएडा में जिला प्रशासन ने विशेष उपचार जैसे डायलिसिस, कैंसर आदि के रोगियों के लिए सोमवार को प्रशासन-उबर मुफ्त परिवहन सेवा शुरू की है। लोग हेल्पलाइन पर फोन करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

जिला प्रशासन ने मरीजों के लिए निशुल्क सुविधा शुरू की है। अस्पतालों में ओपीडी-ऑपरेशन की सुविधा बंद है। इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं जारी हैं। लॉकडाउन की वजह से मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं हो रहे हैं।

परेशान होकर कई रोगियों को पैदल अस्पताल तक का सफर तय करना पड़ रहा है। कई मरीज तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कई किलोमीटर पैदल चल कर अस्पताल तक पहुंचना पड़ता है। ऐसे में मरीजों की हालत और ज्यादा खराब हो रही है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 18004192211 पर कॉल करके पहले नंबर विकल्प को चुनकर निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

विकल्प वन के चयन के बाद स्वास्थ्य दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच होगी और इसके बाद परिवहन की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एक दिन पहले इसकी बुकिंग करनी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.