पवन शर्मा को बनाया गया राजस्थान कल्याण परिषद का अध्यक्ष

PHOTO.VIDEO.- LOKESH GOSWAMI

STORY BY-JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा के सेक्टर 6 एनईए के सभागार में राजस्थान कल्याण परिषद की कार्यकारणी सभा आयोजित की गई जिसमें कार्यकारणी सदस्य एव सम्मानित सदस्य गण शामिल हुए । वही इस सभा मे सर्व सम्मति से राजस्थान कल्याण परिषद का पवन शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया । साथ ही इनके साथ 15 सदस्य कार्यकारणी की एक टीम का भी घटन किया गया । इस मौके पर राजस्थान कल्याण परिषद के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कार्यकारिणी के सदस्यओ ने मेरे ऊपर भरोसा किया है इनकी मोजुदगी में राजस्थान कल्याण परिषद को विकास के रास्ते पर ले जाने की कोशिश करूंगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.