“ब्यूटी ऑफ़ द नेशन” फोटो प्रदर्शनी में सजा बोलती तस्वीरों का मेला, जामिया नई दिल्ली में हो रहा आयोजन !

ROHIT SHARMA / SOURABH SHRIVASTAV

NEW DELHI : ए.जे.के. मास कम्युनिकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया में 29 और 30 अक्तूबर, 2017 को एक फोटो प्रदर्शनी और अनोखा मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया है। ‘ब्यूटी आॅफ द नेशन’ नामक प्रदर्शनी का आयोजन प्रो. एफ बी खान के द्धारा किया गया | फोटोज फॉर पीस एक अनोखा प्रोजेक्ट है जिसमें युवाओं को रोजमर्रा की जिन्दगी से जुड़े सवालों को तस्वीरों, प्रदर्शनों और कलाओं के माध्यम से समझने का अवसर मिलेगा।

साथ ही प्रो. एफ बी खान का कहना है की प्रदर्शनी विद्यार्थियों और फोटोग्राफी में पहचान बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए प्रतिभा दिखाने का मंच है जहां एक गौरवशाली देश के सभी नागरिकों के मन में आने वाले अहम् सवालों को कला रूप में समझने के साथ देश के गौरव की झलकियां देखने को मिलेंगी। प्रदर्शनी का मकसद दर्शकों को देश में तेजी से हो रहे शहरीकरण और इसके परिणामस्वरूप जंतु और वनस्पति जगत (हमारे देश का अभिन्न हिस्सा) के अस्तिव की समस्या से रूबरू कराना है।

इस प्रदर्शनी में 43 तस्वीरें पेश की गई हैं जिनके शीर्षक आपको मंथन करने पर मज़बूर कर देंगे। इनके माध्यम से देश के सभी हिस्सों की झलकियां देखेंगे। इन तस्वीरों से खूबसूरती, शहर, समाज में आपकी जगह, विरोध, प्रकृति, पर्यावरण, लिंग भेद के स्थापित मूल्यों पर मन में उठते प्रश्न उभर कर सामने आएंगे। इनमें देश के विशाल भूभाग में नदियों, समतल मैदानों, पहाड़ियों और पहाड़ों और घाटियों की बारीक बातें सामने आएंगी। हर तस्वीर में एक सुकून की तलाश दिखती है और सबसे बढ़ कर आपस में मिल-जुल कर रहने की सख़्त ज़रूरत नजर आती है।

खासबात ये है की ‘‘तस्वीरों में बयां सभी कहानियां दमदार और दर्शकों के दिलों को छूने वाली हैं। ये उन्हें अपनी जिज्ञासा जगाने और जानकारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी। दर्शकों को अथाह देश भारत को दिलचस्प झलकियों में समझने का अवसर देगी। युवाओं के उत्सुक मन की आंखों से ली गई तस्वीरें बखूबी अमिट छाप छोड़ जाएंगी। इन लोगों में खास पलों को कैमरे में कैद करने की परख है और आने वाली पीढ़ी के लिए इन्हें सहेज कर रखने की ललक भी है,’’ |

Leave A Reply

Your email address will not be published.