मामूली कहासुनी पर हुआ दो पक्षों में विवाद , कई लोग हुए घायल

Lokesh Goswami Ten News

दिल्ली से सटे नोएडा में आज थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 5 हरौला में मसाले मंडी में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें जमकर ईंट, जूता-चप्पल और डंडे चले।

इस पूरी घटना को पास में कड़ी एक युवती ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल कर दिया। वही सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने अपने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को शांत कराया और दो पक्षों को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है।

वायरल वीडियो में देख और सुन भी सकते है की कैसे चीख-पुकार मंची हुई है। वही एक आदमी एक औरत को थप्पड़ मारता दिखता है और वही दुसरे के हांथ में एक बैट लिए और औरत के मारते हुए दिखाई दे रहा है,और महलाएं तेज चीख पुकार कर रही है।

ये मामला नोएडा के सेक्टर 5 गांव हरौला में मसाले की दुकान लगाने को लेकर झगड़े की है। वही इस झगड़े में कुछ को चोट भी आई है जो निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है ।

इस पुरे मामले में पुलिस फ़िलहाल कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है। हालांकि दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.