यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बीजेपी यूपी के सांसदों के साथ की बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Galgotias Ad

अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं | यूपी की सत्ता पर काबिज बीजेपी होने वाले विधान सभा चुनाव वापसी के लिया लगातार दम खम लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं। पीछले एक महीने में नरेंद्र मोदी कई बार यूपी का दौरा कर चुके हैं। दिल्ली में आज पीएम मोदी ने यूपी के बीजेपी सांसदों से नाश्ते पर चर्चा की। इस दौरान यूपी बीजेपी के करीब 40 लोक सभा सांसद मौजूद रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों के साथ दो ग्रुप में चर्चा की और इस दौरान उन्होंने सांसदों को कुछ सुझाव भी दिए। पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि सभी सांसद अपने वरिष्ठ लोगों के साथ बैठें। उनसे चर्चा करें और उनके अनुभवों का लाभ लें। उनसे सिर्फ राजनीति पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में किए गए उनके अनुभवों से भी लाभान्वित होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसदों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद खेल स्पर्द्धा और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बारे में चर्चा की। पीएम मोदी ने सांसदों से उनके क्षेत्र में उनके किए गए कार्यों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान सभी सांसदों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री ने सांसदों से खेल स्पर्धा आयोजित करने के अनुभव को पूछा और कहा कि आगे भी यह जारी रहना चाहिए।

इस चर्चा से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी की पीएम मोदी सांसदों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं लेकिन आज के इस चर्चा में चुनाव से जुड़ी कोई बात नहीं हुई।

आज के इस चर्चा में प्रधानमंत्री ने सांसदों के साथ अपनी चर्चा को गैर राजनीतिक रखा और कहा कि चुनाव पर आज चर्चा नहीं करेंगे। इस चर्चा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.